शुरूआती कारोबार में लुढ़के शेयर बाजार

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स करीब 300 अंक लुढ़क गया।
सेंसेक्स 183.12 अंक की गिरावट में 84,778.02 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 295.18 अंक (0.35 प्रतिशत) नीचे 84,665.96 अंक पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 34.25 अंक की गिरावट में 26,106.50 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 107 अंक यानी 0.41 प्रतिशत नीचे 26,033.75 अंक पर रहा।
सभी सेक्टरों में बिकवाली हावी रही। धातु, आईटी, तेल एवं गैस, फार्मा और ऑटो सेक्टरों के सूचकांक ज्यादा गिरावट में रहे।
सेंसेक्स की गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और टाटा स्टील का योगदान अधिक रहा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल और बीईएल के शेयर ऊपर थे।





