प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शौर्य यात्रा आयोजित

सोमनाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में रविवार को सोमनाथ में शौर्य यात्रा आयोजित की गयी।

प्रधानमंत्री मोदी के अभिवादन के लिए 108 घोड़ों की शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का औपचारिक जुलूस है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर में भगवान महादेव के दर्शन और पूजा-अर्चना की।

सोमनाथ में आयोजित शौर्य स्वाभिमान सभा में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति वरिष्ठ नागरिकों का अनोखा भाव और उत्साह देखने को मिला। वेरावल के सीनियर सिटीजन्स ट्रस्ट के 65 से अधिक बुजुर्ग एक जैसा केसरी साफा बांधकर शौर्य स्वाभिमान सभा में मौजूद रहे और उनके स्वागत- सम्मान के साथ राष्ट्रभावना को अभिव्यक्त किया।

इस अवसर पर सीनियर सिटीजन्स ट्रस्ट वेरावल के अध्यक्ष दीपकभाई टीलावत ने कहा “सोमनाथ की पवित्र भूमि पर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का हमें गर्व है। प्रधानमंत्री के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करने के लिए हम सभी ने केसरी साफा बांधकर उनका स्वागत-सत्कार करने का निश्चय किया है।” शौर्य, स्वाभिमान और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक इस सभा में वरिष्ठ नागरिकों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी ने पूरे वातावरण को गौरवपूर्ण और प्रेरणादायी बना दिया।

Related Articles

Back to top button