लखनऊ,उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा वर्ष -2015 के बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित साहित्यकारों के अभिनन्दन पर्व – 2015 का आयोजन बाल दिवस 14 नवम्बर, 2016 को मध्याह्न १२:०० बजे यहां लखनऊ स्थित हिन्दी भवन के यशपाल सभागार में किया जा रहा है।
समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष हिन्दी संस्थान, श्री अखिलेश यादव द्वारा की जायेगी। हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष, श्री उदय प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित होने वाले अभिनन्दन पर्व में सुप्रसिद्ध साहित्यकार डाॅ0 शेरजंग गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
अभिनन्दन समारोह में ‘सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान’ से डाॅ0 शशि गोयल (आगरा), ‘सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान’ से डाॅ0 अजय ‘जनमेजय’ (बिजनौर), ‘अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान’ से श्री अखिलेश श्रीवास्तव ‘चमन’ (लखनऊ), ‘शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान’ से श्री जावेद आलम शम्सी (कानपुर), ‘लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान’ से, श्री निश्चल (अलीगढ़), ‘डाॅ0 रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान’, से श्री लायकराम मानव (लखनऊ), ‘जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान’ से डाॅ0 अरविन्द मिश्र (झांसी), ‘उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान’ से तथा श्री शादाब आलम (गोतमबुद्ध नगर, नोएडा) को सम्मानित किया जायेगा।