माघ मेला क्षेत्र में लगी आग,दमकल ने पाया काबू

प्रयागराज,  प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र में मंगलवार शाम लगी आग पर दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुये काबू पा लिया।

अधिकृत जानकारी के अनुसार मेला क्षेत्र अंतर्गत थाना झूँसी, सेक्टर पांच में श्री राम नाम एवं मानव प्रचार संघ, निकट संगम लोवर चौराहा स्थित संस्था परिसर में विद्युत आपूर्ति के दौरान लाइट फ्लक्चुएशन के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई। घटना की सूचना 17:45 बजे प्राप्त होते ही घटनास्थल के निकट ड्यूटीरत दो-पहिया फायर वाहन तत्काल मौके पर पहुँचा। इसके उपरांत मात्र दो मिनट के भीतर फायर सर्विस के कुल छह वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा तत्परता से अग्निशमन कार्यवाही प्रारम्भ की गई।

माघ मेला पुलिस के मुताबिक इस आगजनी की घटना में दो छोलदारियाँ जलने की सूचना है। किसी भी प्रकार की जनहानि अथवा अन्य संपत्ति की क्षति नहीं हुई है। फायर सर्विस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से आग पर पूर्णतः काबू पा लिया गया है तथा स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है।

Related Articles

Back to top button