मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शॉर्ट सर्किट से अफरातफरी, टली बड़ी घटना

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन के अवसर पर बुलायी गयी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शार्ट सर्किट होने से हाल में धुआं पसर गया। इस अवधि में प्रेस कांफ्रेंस में व्यवधान उत्पन्न हुआ और बसपा सुप्रीमो को सुरक्षा घेरे में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहां मौजूद कर्मियों ने तत्काल अग्निशमन यंत्र का प्रयाेग कर स्थिति को संभाल लिया।

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होने पार्टी की उपलब्धियों को लेकर ब्लू बुक का अनावरण भी किया। बसपा अध्यक्ष की प्रेस कांफ्रेंस अंतिम दौर में थी कि इस दौरान उनके स्टेज के पास ही शार्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा। वहां मौजूद कर्मियों ने तत्काल फायर सिलेंडर का इस्तेमाल कर स्थिति को संभाल किया। इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने बसपा सुप्रीमो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Related Articles

Back to top button