दिल्ली लखनऊ राजमार्ग पर कोहरे के बीच डेढ़ दर्जन वाहन आपस में भिड़े,10 घायल

अमरोहा, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार सुबह घने कोहरे व दृश्यता कम होने से दिल्ली- लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर छोटे-बड़े 18 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा डिडौली थाना क्षेत्र की है।

दुर्घटना के बाद हाई-वे पर अफरातफरी मच जाने से यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को कारों से बाहर निकाला। तथा राहगीरों को अलाव जलाकर राहत पहुंचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में घायलों की संख्या दस से अधिक है, जबकि पुलिस के मुताबिक कुल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक की हालत नाज़ुक बताई है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण (एनएचआई)की एंबुलेंस हमेशा की तरह ग़ायब रही।सर्किल पुलिस टीम के पहुंचने तक नेशनल हाईवे-09 पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लगी हुई थी। सूचना पर देरी से मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने आनन- फानन में क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने के बाद यातायात व्यवस्था फिर से सुचारू हो सकी। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक यादव ने शनिवार को बताया कि मौके पर यातायात व्यवस्था और स्थिति सामान्य है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हाल की बर्फीली ठंड ने जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया। मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अगले कुछ दिनों तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा के गजरौला, रामपुर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर , शामली तथा अलीगढ़ में सुबह और शाम को घना कोहरा और परेशान कर सकता है इसलिए दृश्यता घटने से वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।आसमान में बादलों की आवाजाही और घटा से बारिश की संभावना जताई है। रेल प्रशासन के मुताबिक वर्तमान में कोहरे की वजह से अधिकांश प्रमुख ट्रेनों को फरवरी-मार्च तक रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कई ट्रेन विलंब से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों के साथ ही पार्सल पहुंचाने में भी रेलवे को काफ़ी वक्त लग रहा है।

Related Articles

Back to top button