पीएम विश्वकर्मा हाट 18 से 31 जनवरी तक दिल्ली हाट में होगी आयोजित

नयी दिल्ली, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) 18 से 31 जनवरी तक यहां दिल्ली हाट में पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का आयोजन कर रहा है जिसमें पारंपरिक शिल्पकला और सांस्कृतिक अनुभवों को प्रदर्शित किया जाएगा।
एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी तथा मंत्रालय में राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को समर्पित एक प्रदर्शनी होगी जो रविवार से 31 जनवरी तक यहां आईएनए दिल्ली हाट में सुबह 10:30 बजे से रात 10 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगी।
प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत की समृद्ध पारंपरिक शिल्पकला विरासत का उत्सव मनाना और उसे प्रदर्शित कर कारीगरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, हितधारकों और आम जनता के सामने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने और उनका विपणन करने के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करना है। प्रदर्शनी में देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 117 से अधिक कारीगर भाग लेंगे।
आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा हाट 2026 में विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह प्रदर्शनी पारंपरिक शिल्पकलाओं की एक विस्तृत श्रृंखला, शिल्पकला के प्रत्यक्ष प्रदर्शन और सांस्कृतिक अनुभवों को प्रदर्शित करेगी जो ‘विश्वकर्मा का अभियान, विकसित भारत का निर्माण’ की भावना को दर्शाएगी। पीएम विश्वकर्मा हाट 2026, कारीगरों को सशक्त बनाने, पारंपरिक कौशल को संरक्षित करने और लघु एवं मध्यम उद्यम तंत्र को मजबूत करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।





