वायुसेना का ट्रेनी विमान तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होकर अचानक एक तालाब में गिर गया।
विमान में सवार दोनों पायलटों ने समय रहते पैराशूट खोलकर विमान से छलांग लगा दी। जिससे उनकी जान बच गई।
तेज़ धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और तालाब में उतरकर दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत पूरी तरह सुरक्षित और स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह तालाब शहर के बीचों-बीच केपी कॉलेज के ठीक पीछे स्थित है और उसमें पानी भरा हुआ था।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलटों ने जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए विमान को तालाब की ओर ले जाने की कोशिश की हालांकि, इंजन बंद हो जाने के कारण विमान तालाब में गिर गया।
फिलहाल भारतीय वायुसेना की टीम मौके पर मौजूद है और हादसे की जांच की जा रही है। इसके साथ ही एनडीआरएफ और अन्य राहत एजेंसियों की टीमें भी घटनास्थल पर तैनात हैं। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।





