आंध्रप्रदेश में बस, लॉरी टक्कर के बाद लगी आग से तीन लोग जिंदा जले

नांदयाल, आंध्रप्रदेश के नांदयाल जिले में गुरुवार तड़के कुरनूल-चित्तूर राष्ट्रीय राजमार्ग- 40 पर सिरिवेल्ला मंडल के शिरिवेल्लामेटा गांव में एक निजी यात्री बस की लॉरी से टक्कर होने के बाद लगी आग में तीन लोग जिंदा जल गये।

पुलिस ने बताया कि स्लीपर कोच बस नेल्लोर से हैदराबाद जा रही थी। बस का अगला टायर फटने से ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण हट गया, जिससे बस रोड डिवाइडर पर चढ़ गयी और दूसरी लेन में चली गयी और एक लॉरी से जा टकरायी।

उन्होंने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गयी, जिसमें बस चालक, लॉरी चालक और क्लीनर जिंदा जल गये। बस में सवार सभी 36 यात्री हालांकि बाल-बाल बच गये।

राजमार्ग पर जा रहे दूसरे वाहनों के लोगों ने विंडस्क्रीन और खिड़कियां तोड़कर बस यात्रियों को बचाया। बस चालक की पहचान भास्कर के रूप में हुयी है। बस के नौ यात्रियों को खिड़कियों से कूदने के कारण चोटें आयीं और उनका जीजीएस नांदयाल में इलाज किया गया। नांदयाल पुलिस अधीक्षक सुनील शरण, अल्लागड्डा पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button