उत्तर प्रदेश में 2027 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी सपा : श्यामलाल पाल

जौनपुर, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने गुरुवार को कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता मौजूदा सरकार को जवाब देगी और समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि 2027 में 300 से अधिक सीटें जीतकर सपा प्रदेश में सत्ता में लौटेगी।
श्यामलाल पाल ने गुरुवार को यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। महिलाओं के साथ अत्याचार, युवाओं पर गोली चलाए जाने और अपराधियों के खुलेआम घूमने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनहित के मुद्दों से भटक चुकी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा संतों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का सम्मान करती आई है। पार्टी के भीतर इंसानियत सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार के भेदभाव का विरोध किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सौंदर्यीकरण के नाम पर ऐतिहासिक महापुरुषों की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया, जो देश की सांस्कृतिक विरासत का अपमान है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने एस आईआर कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए जमीनी स्तर पर काम किया है और पीडीए समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन पूरी मजबूती से खड़ा है। उन्होंने दावा किया कि एस आईआर की आड़ में एन आर सी लागू करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार तय कर रही है कि कौन गंगा में डुबकी लगाएगा और कौन नहीं, जो लोकतंत्र और आस्था दोनों के खिलाफ है।
प्रयागराज की हालिया घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय कुंभ जैसे बड़े आयोजनों का सफल संचालन हुआ और किसी भी प्रकार का भेदभाव या दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर आगे भी संघर्ष करती रहेगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य महामंत्री आरिफ हबीब के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक और पूर्व विधायक भी मौजूद रहे।





