उप्र स्थापना दिवस को लेकर राज्यपाल ने दी प्रदेश की जनता को शुभकामनायें

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए सभी के सुख, समृद्धि तथा सतत प्रगति की कामना की है। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि गंगा-यमुना की पुण्यधारा से सिंचित, सांस्कृतिक वैभव से समृद्ध एवं ऐतिहासिक गौरव से दीप्त उत्तर प्रदेश, भारत की आत्मा का उज्ज्वल और जीवंत प्रतिबिंब है। यह वही पुण्यभूमि है जहाँ ऋषि-मुनियों की साधना ने चेतना को दिशा दी, संतों की करुणा ने मानवता को संस्कारित किया, वीरों के शौर्य ने स्वाभिमान को सुदृढ़ किया तथा जन-जन की श्रमशीलता ने राष्ट्र निर्माण की नींव को सशक्त बनाया।
राज्यपाल ने कामना की कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति, नवाचार एवं लोककल्याण के पथ पर अग्रसर रहते हुए देश की उन्नति में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहे। इस बार 24 जनवरी को आयोजित यूपी दिवस समारोह में गृहमंत्री अमित शाह के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधायक और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम में लगभग 10 हजार आमंत्रित अतिथि और आमजन की उपस्थिति संभावित है। वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए इस आयोजन को अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।





