इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं अखिलेश यादव : भाजपा

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि अखिलेश यादव इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं। सनातन संस्कृति को लेकर जब वो कुछ बोलते हैं तो हंसी आती है।

भाजपा के प्रवक्ता आनंद दूबे ने शुक्रवार को कहा कि अखिलेश यादव इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं, जो केवल चुनाव नजदीक आते ही हिंदुत्व का चोला ओढ़ लेते हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या को कारसेवकों के खून से लाल कर दिया था। जैसे ही चुनाव करीब आता है, वैसे ही समाजवादी पार्टी के नेताओं का छद्म हिंदू स्वरूप सामने आ जाता है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यही लोग दिव्य और भव्य महाकुंभ पर सवाल उठाते हैं और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसी ऐतिहासिक परियोजनाओं पर भी आपत्ति जताते रहे हैं। चुनावी समय में ये स्वयं को सनातनी बताकर समाज में घूमते हैं, जबकि इनका आचरण और इतिहास इसके विपरीत रहा है।

गौरतलब है कि प्रयागराज में गंगा स्नान के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए विवाद को लेकर अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने भाजपा पर अधर्म के रास्ते पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि शंकराचार्य और साधु-संतों को गंगा स्नान से रोका जाना सबसे बड़ा अधर्म है।

अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा शंकराचार्य और साधु-संतों का अपमान कर रही है, जो सीधे तौर पर सनातन धर्म का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार किसी भी साधु-संत या शंकराचार्य का अपमान करती है तो समाजवादी पार्टी उसके विरोध में खड़ी रहेगी। इस बयानबाजी के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर धर्म और आस्था को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है।

Related Articles

Back to top button