फीफा विमेंस चैंपियंस कप में हिस्सा लेने वालों को रिकॉर्ड प्राइज मनी देगा

जेनेवा, वर्ल्ड फुटबॉल गवर्निंग बॉडी ने शुक्रवार को अनाउंस किया कि पहले फीफा विमेंस चैंपियंस कप विनर को रिकॉर्ड तोड़ प्राइज़ मनी दी जाएगी।
फीफा ने कहा कि विमेंस चैंपियंस कप की फाइनल चैंपियन को 23 लाख डॉलर मिलेंगे, जबकि रनर-अप को 10 लाख डॉलर मिलेंगे।
हर कॉन्फेडरेशन के चैंपियन इंटरकॉन्टिनेंटल क्लब टाइटल के लिए मुकाबला करेंगे। दो सेमीफाइनल 28 जनवरी को ब्रिटेन के लंदन में ब्रेंटफोर्ड स्टेडियम (जीटेक कम्युनिटी स्टेडियम) में होने हैं। फाइनल 1 फरवरी को आर्सेनल स्टेडियम (एमिरेट्स स्टेडियम) में खेला जाएगा।
फाइनलिस्ट को दी जाने वाली प्राइज़ मनी के अलावा, हारने वाली दो दूसरी टीमों में से हर एक को 200,000 डॉलर मिलेंगे। राउंड 1 और राउंड 2 में बाहर हुई दो टीमों – न्यूज़ीलैंड की ओएफसी रिप्रेजेंटेटिव ऑकलैंड यूनाइटेड और चीन की एफसी रिप्रेजेंटेटिव वुहान जियांगडा – में से हर एक को 100,000 डॉलर मिलेंगे।
फीफा के सेक्रेटरी जनरल मैटियास ग्राफस्ट्रॉम ने कहा, “छह पार्टिसिपेंट्स के बीच उनके परफॉर्मेंस के आधार पर बांटे गए करीब 40 लाख डॉलर का कुल पेमेंट, विमेंस क्लब फुटबॉल और खिलाड़ियों, टीमों और कॉम्पिटिशन में भरोसे का साफ बयान है, जो इसे लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।”





