शंकराचार्य के शिविर में भक्तों ने लगाये सीसीटीवी कैमरे

प्रयागराज, प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की सुरक्षा का हवाला देते हुये श्रद्धालुओं ने शिविर के आसपास दस सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं।
अविमुक्तेश्वरानंद के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगी राज ने बताया कि शंकराचार्य जी की सुरक्षा में कोई चूक न हो,इसलिये भक्तों ने सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं क्योंकि कई अपरिचित लोग रात के अंधेरे में देखें गये है जो कि रेकी करते हुए नजर आए हैं।
प्रशासन की तरफ से रात के अंधेरे में आकर नोटिस चस्पा कर दिया जाता है। कैमरे से सभी आने जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है
उन्होने कहा “ मेला प्रशासन कब क्या कर दे क्या रखवाकर फंसाने का काम कर दे। इसी दृष्टिकोण से कैमरे लगाए गए हैं।”





