लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज शाम अचानक नमक की किल्लत की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मच गई। इस अफवाह के फैलने के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उदयगंज बाजार में नमक के एक थोक विक्रेता के यहां लोग नमक खरीदने के लिए उमड पडे और इसकी वजह से भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पडा ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है । दूसरी ओर जिला प्रशासन ने रात में दावा किया नमक की कोई किल्लत नहीं है । नमक की कमी महज एक अफवाह है । इस तरह की रिपोर्टें प्रदेश के मुरादबाद, बरेली और सम्भल के अलावा उत्तराखण्ड समीपवर्ती अन्य शहरों से भी प्राप्त हुई हैं। बताया जाता है कि यह अफवाह अपराह्न में उत्तराखण्ड से फैली और जिससे अब सूबे के कई शाहरों में हंगामा फैल गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी दावा किया नमक की कोई किल्लत नहीं है ।