लखनऊ में 10 फरवरी को मनेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, 13 को होगा मॉप-अप राउंड

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद में माल ब्लॉक को छोड़कर सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी। वहीं माल ब्लॉक में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान संचालित किया जाएगा।
अभियान की तैयारियों के क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को जनपद के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करता है, इसलिए यह अभियान बच्चों को स्वस्थ और सुपोषित बनाने की दिशा में अहम है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग के सहयोग से संचालित किया जाएगा। विद्यालय जाने वाले बच्चों को स्कूलों में तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दवा दी जाएगी। जो बच्चे 10 फरवरी को दवा सेवन से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 13 फरवरी को आयोजित मॉप-अप राउंड में कवर किया जाएगा।
नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर, दो से तीन वर्ष के बच्चों को एक गोली चूरा बनाकर तथा तीन वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खिलाई जाएगी। दवा सेवन के बाद किसी प्रकार की असहजता होने पर बच्चे को हवादार स्थान पर लिटाकर पानी पिलाया जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर टोल फ्री नंबर 108 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, डीईआईसी मैनेजर डॉ. गौरव सक्सेना सहित यूनिसेफ, एविडेंस एक्शन, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस तथा विभिन्न बोर्डों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।




