आर्थिक सर्वेक्षण भारत के ‘सुधार एक्सप्रेस’ का विस्तृत चित्रण : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 को भारत में सुधारों की ट्रेन ‘रिफार्म एक्सप्रेस’ का विस्तृत चित्रण करने वाला दस्तावेज बताया है कहा है कि इसमें यह दिखता है कि वैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था किस तरह मजबूती से आगे बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस सर्वेक्षण में प्रस्तुत गहन जानकारियों से सूचना पर आधारित नीतिगत निर्णय लेने में सहायता मिलेगी और भारत के आर्थिक भविष्य के प्रति विश्वास बढ़ेगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ यह (सर्वेक्षण) मज़बूत व्यापक आर्थिक आधारशिला, वृद्धि के आवेग में निरंतरता और राष्ट्र निर्माण में नवाचार , उद्यमशीलता और बुनियादी ढांचे की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करता है। यह सर्वे किसानों, सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों, युवाओं के रोज़गार और सामाजिक कल्याण पर खास ध्यान देते हुए, समावेशी विकास के महत्व पर ज़ोर देता है। यह विनिर्माण क्षेत्र को मज़बूत करने, उत्पादकता बढ़ाने और विकसित भारत बनने की दिशा में हमारी यात्रा को तेज़ करने का एक वृहद मानचित्र भी बताता है।”

Related Articles

Back to top button