मुंबई, बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और फिल्मकार जॉन अब्राहम का कहना है कि वह विषय-वस्तु को ध्यान में रखकर फिल्म बनाते हैं ।
जॉन अब्राहम ने ‘विकी डोनर’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्में बनायी है । जॉन ने कहा आप जितना ज्यादा सामग्री पर ध्यान देते हैं आपके किरदार उतने ही बेहतर निखर कर आते हैं। जॉन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फोर्स 2’ के प्रचार में व्यस्त हैं।
जॉन अब्राहम का कहना है कि जब वह किसी फिल्म का निर्माण करते हैं तो फिल्म की अन्य चीजों से ज्यादा उसके विषय पर ध्यान देते हैं।
जॉन ने कहा मैं फिल्म के रचनात्मक कार्यो में पूरी तरह शामिल होता हूं। सच्चाई यह है कि कई निर्माता प्रपोजल बनाते हैं, जबकि मैं फिल्में बनाने का प्रयास करता हूं। फर्क यह है कि प्रपोजल में आप चार गीत चुनते हैं, आपके पास एक अभिनेता होता है, विदेशी लोकेशन्स में नाचती अभिनेत्री होती है। यानी प्रपोजल में आप ए-लिस्टर्स को ध्यान में रखते हुए कहानी पेश करते हैं। मुझे लगता है कि लोगों को फिल्म की सामग्री पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसलिए मैं सामग्री पर ज्यादा ध्यान देता हूं।