राष्ट्रगान को लेकर विवाद के बीच अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि राष्ट्रगान उनमें सम्मान का भाव जगाता है और जब भी बजता है वह खड़े हो जाते हैं। हाल में एक वीडियो में दिखा था कि मुंबई के उपनगर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा नहीं होने पर एक परिवार को सिनेमा हॉल से बाहर चले जाने को कहा गया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसपर संवाददाताओं से बात करते हुए फरहान ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि राष्ट्रगान बजाए जाने के दौरान एक व्यक्ति को क्या करना चाहिए। यह किसी व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इस आदेश का पालन करना चाहता है या नहीं।उन्होंने कहा, मैं अपने से जवाब दे सकता हूं। जब मैं राष्ट्रगान सुनता हूं तो खड़ा हो जाऊंगा क्योंकि यह सम्मान का भाव जगाता है।