मनीला, भारत के एक और ओलंपियन एसएसपी चौरसिया के लिए यादगार रहा। उन्होंने 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि वाले मनीला मास्टर गोल्फ टूर्नामेंट के रूप में विदेशी जमीन पर अपना पहला खिताब जीता है। 38 वर्षीय चौरसिया का विदेशी जमीन पर यह पहला एशियन टूर खिताब है। चौरसिया ने दूसरे प्लेआफ होल पर खिताबी जीत हासिल की। उन्होंने 18वें प्लेआफ होल पर दो बार बर्डी खेलकर अमेरिका के सैम चिएम और मलेशिया के निकोलस फंग को पराजित किया। अपनी खिताबी जीत के बाद चौरसिया ने कहा, मैं बहुत खुश हूं।
यह भारत के बाहर मेरी पहली जीत है। मैं वाकई रोमांचित हूं। हर कोई मुझसे कह रहा था कि मैंने भारत में काफी कुछ जीता है और अब बारी भारत से बाहर जीतने की है। मुझे खुशी है कि मैंने इस सप्ताह यह कर दिखाया। चौरसिया ने आखिरी राउंड में छह अंडर-66 का कार्ड खेला और उनके तथा चिएम और फुंग के बीच कुल 19 अंडर 269 का स्कोर हो जाने के बाद प्लेआफ मुकाबला खेला गया। चौरसिया ने प्लेआफ मुकाबला जीता और उन्हें एक लाख 8० हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिली। भारत के शुभंकर शर्मा, चिराग कुमार और ज्योति रंधावा 18 अंडर-270 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे। तीनों को एक समान 41 हजार 433 डॉलर मिले।