नई दिल्ली, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन ने पाकिस्तान के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले कीवी कहा है कि पिछले महीने भारत ने टेस्ट सीरीज में हराकर उनकी टीम की हिम्मत तोड़ दी है। भारतीय स्पिनरों के कमाल से 0-3 से हारने वाली कीवी टीम के कोच ने कहा कि इससे उनकी टीम का मनोबल टूट गया है। उन्होंने आगे कहा, भारत में हमारे लिए परिस्थितियां विपरीत थी। हमें विश्वास दर्शाने की जरूरत थी लेकिन वो कुछ समय बाद हो पाया। उस समय हमें कुछ ऐसे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी और हमने किया भी। अब हमें आगे बढ़ना होगा क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वभाव है।
हेसन ने कहा, हमें घरेलू परिस्थितियों में खुद को वापस ढालने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना सावधानी से करना होगा। यह सीरीज न्यूजीलैंड में होनी है। न्यूजीलैंड के घर में हालिया शानदार रिकॉर्ड के बारे में हेसन ने कहा, हमने पिछले तीन सालों में 11 टेस्ट मैचों में से 7 मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं और दो मैच ड्रॉ हुए हैं। पिछले कुछ सालों में हमने मैच ड्रॉ करने का अनुभव प्राप्त किया है।