नई दिल्ली, भारतीय बैडमिंटन टीम के मैनेजर अरुणाचल प्रदेश के बमांग टागो को चीनी सरकार ने चाइना सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए वीजा नहीं दिया। टागो अरुणाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव भी हैं। उन्हें अरुणाचल प्रदेश का मूल निवासी होने के कारण दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने वीजा नहीं दिया। उन्होंने 10 नवंबर को आवेदन किया था। टागो ने गृह रायमंत्री किरण रिजिजू से दखल की मांग की थी।
टागो ने कहा, मैं 10 नवंबर से दिल्ली में हूं, लेकिन अभी तक मुझे वीजा नहीं मिला। मैं भारतीय टीम का मैनेजर हूं। टीम पहला दौर वहां खेल रही है, जबकि मैं यहां फंसा हूं। जब मैंने चीनी दूतावास से इस बारे में पूछा तो अधिकारियों ने मुझे बताया कि अरुणाचल प्रदेश का होने के कारण मुङो चीन से मंजूरी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तब से चीनी दूतावास से कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने बुधवार को किरण रिजिजू से मुलाकात की और उनसे दखल की मांग की।