बैंक शाखाओं में पहुंची नई नोट, लोग बोले देश में वाकई हो रहा बदलाव
November 18, 2016
गोरखपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा के बाद आमजन को धन निकासी, नोट बदलने और जमा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। लेकिन आज बैंक शाखाओं में नए नोट आने से लोगों की दिक्कतें कुछ कम होने लगीं हैं। अगले पांच-छह दिनों में स्थिति सामान्य होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अब लोग भी कहने लगे हैं कि वाकई देश में बदलाव हो रहा है। महानगर स्थित बैंक शाखाओं में नई करेंसी पहुंची। शाखाओं में आये ग्राहकों को कुछ सहूलियत मिली। हालाँकि अब भी बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ कम नहीं हुई है। बावजूद इसके इन्हें धन निकासी में सहूलियतें मिलाने लगीं हैं।
एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ोदा, पीएनबी, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक अदि की शाखाओं में आये ग्राहक जल्दी-जल्दी हो रहे धन निकासी से संतुष्ट दिखे। एसबीआई बांसगांव की शाखा में धन निकासी करने आये पप्पू वर्मा का कहना था कि तीन दिनों से धन निकासी के लिए परेशान था। लेकिन आज 2000 का नया नोट मिला है। सारी दिक्कते दूर हुई लग रहीं हैं। बैंक ऑफ बड़ोदा की महानगर स्थित शाखा में नोट बदलने आए रविकांत विश्वकर्मा भी खुश दिखे। दो दिनों की मेहनत के बाद इन्हें नोट बदलने में सफलता मिली थी। नोट दिखाते हुए वे इतरा रहे थे। बोले मोदी ने सही काम किया है। थोड़ी दिक्कत तो हुई लेकिन देश के अंदर का काला धन बाहर तो आया। अब लगा रहा है को वाकई देश में बदलाव आएगा।