मॉस्को, रूस में अगले साल आयोजित होने वाले फीफा कनफेडरेशंस कप-2017 टूर्नामेंट के लगभग 50,000 टिकट बिक चुके हैं। इन सभी टिकटों की बिक्री 8-17 नवंबर के दौरान हुई। रिपोर्ट के अनुसार, आठ नवम्बर से टिकटों की बिक्री शुरू की गई थी। इसमें वीजा धारकों को पहले खरीद का अवसर मिला था। ग्रुप स्तक पर खेले जाने वाले मुकाबलों के टिकटों की कीमत की शुरूआत 960 रुबल (15.5 डॉलर) है। यह चौथे वर्ग के टिकटों के लिए है, वहीं तीसरे वर्ग के लिए 70 डॉलर है।
विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वीजा पूर्व बिक्री अवधि के दौरान करीब 48,504 टिकट बिके। रूस में 2017 कनफेडरेशंस कप के लिए सात देश पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। इसमें मेजबान देश रूस, 2014 विश्व कप चैम्पियन जर्मनी, 2015 कोपा अमेरिका चैम्पियन चिली, 2015 एशियन कप चैम्पियन आस्ट्रेलिया, 2015 गोल्ड कप विजेता मेक्सिको, 2016 यूरो कप विजेता पुर्तगाल और नेशन्स कप विजेता न्यूजीलैंड शामिल है। इस टूर्नामेंट के लिए बाकी बचे आठ देशों की घोषणा 2017 अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के बाद होगी। कनफेडरेशंस कप का आयोजन रूस में 17 जून से दो जुलाई के बीच चार स्टेडियमों में होगा। इसके अलावा, 2017 फीफा कनफेडरेशंस कप के लिए ड्रॉ 26 नवम्बर को कजान में खेला जाएगा।