नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। मोदी ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है और देश में अफरातफरी का माहौल है। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने कहा कि यह बैठक 45 मिनट चली। हालांकि इसमें किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने मुखर्जी को देश के मौजूदा हालात से अवगत कराया। यह बैठक ऐसे दिन हुई जब संसद में लगातार दूसरी दिन की कार्यवाही विमुद्रीकरण के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध और हंगामे के चलते ठप रही।