श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को लॉन्च करेंगे करण जौहर!

jhanvi-kapoor_29_03_2014मुंबई,  बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर, बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को फिल्म इंडस्ट्री में लांच कर सकते हैं। करण जौहर ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिये डेविड धवन के पुत्र वरूण धवन, महेश भट्ट की पुत्री आलिया भट्ट के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था। करण जौहर अब जाह्ववी कपूर को लॉन्च कर सकते हैं।

जाह्नवी कपूर के फिल्म इंडस्टी में आने को लेकर कई खबरे आ चुकी है। सूत्रों की मानें तो करण ने मराठी फिल्म सैराट के भहदी रीमेक के राइट््स खरीद लिये हैं। करण के इस प्रोजेक्ट में जाह्नवी होगी या नहीं फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगी। इस बारे में बोनी कपूर ने कहा जाह्नवी के डेब्यू को लेकर करण से हमारी बात चल रही है और हम तैयार हैं। लेकिन अभी ये नहीं पता कि प्रोजेक्ट कौन सा है। श्रीदेवी चाहती हैं कि उनकी बेटी करण की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखें, बस एक दमदार कहानी का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button