Breaking News

जानिये मुलायम सिंह यादव क्यों नही मनायेंगे अपना 78वां जन्मदिन

mulayam700लखनऊ,  सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने 22 नवम्बर को अपना 78वां जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। कानपुर के पास रविवार को हुये रेल हादसे के बाद उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि उनके जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम न किया जाये। उसके बदले में सपा कार्यकर्ता रेल हादसे में मारे गये लोगों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करें। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह जानकारी सोमवार को उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के अवसर पर दी। अखिलेश यादव ने बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने फैसला लिया है कि उनका जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा। पार्टी ने 22 नवम्बर को मुलायम के 78वां जन्मदिन को बेहद धूमधाम से मनाने की तैयारी की थी। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में आयोजन होना था। मुख्यमंत्री ने भी मुलायम के जन्मदिन को देखते हुए ही एक दिन पहले एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कार्यक्रम रखा था ताकि उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया जा सके। एक्सप्रेस का उद्घाटन तो आज हो गया, लेकिन सपा मुखिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी है। गौरतलब है कि रविवार भोर में कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हैं। इस हादसे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के उद्घाटन अवसर पर आज आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी मुख्यमंत्री ने रद्द कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *