लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को वर्ष 2014 में आईजी सिविल डिफेन्स के पद पर अच्छा कार्य करने के लिए दस में से नौ अंक दिये हैं। वहीं आईजी सिविल डिफेन्स के रूप में गंभीर अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही के आधार पर अमिताभ को 13 जुलाई 2015 को निलंबित भी कर दिया गया था। डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री के पर्यवेक्षक अधिकारी डीजी सिविल डिफेन्स बृज लाल ने 10 में 09 अंक देते हुए अमिताभ ठाकुर को उत्कृष्ट श्रेणी का अफसर बताया था, जिसपर पूर्व प्रमुख सचिव गृह एके गुप्ता और अखिलेश यादव ने सहमति व्यक्त की थी।