पटना, शराब बंदी को मिशन मोड में लागू कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस बात का पता लगाए कि पुराने शराब व्यापारियों ने वैकल्पिक व्यवसाय तलाश लिया है या नहीं। साथ ही निर्देश दिया कि अभी भी शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। निषेध दिवस समारोह के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे निचले स्तर पर कार्यरत पुलिसकर्मियों के आचार-व्यवहार की जांच परख करते रहें और पता लगाएं कि शराब की आपूर्ति अभी भी कैसे हो रही है। उन्होंने कहा, जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार मिलेगा वहां के थानाध्यक्ष को 10 साल तक फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जाएगी, यह आदेश लागू होने के बावजूद शराब का धंधा कैसे जारी है। राज्य में शराब पर लगाम कसते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय को दो सूत्री निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा, यह बात सामने आयी है कि प्रतिबंध के बावजूद पड़ोसी राज्यों झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल से ही नहीं बल्कि हरियाणा जैसे दूरस्थ राज्यों से भी शराब बिहार पहुंच रही है।