इमोशनल होकर, आंसू बहाकर पब्लिक को ब्लैकमेल करते हैं पीएम मोदी- मायावती

mayawatiनई दिल्ली, नोटबंदी को लेकर केंद्र पर लगातार हमलावर रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि नोटबंदी का जो ये फैसला लिया गया है वो केवल राजनीतिक फायदों के लिए लिया गया है। विपक्ष संसद में लगातार प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग कर रहा है लेकिन अभीतक पीएम की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। इसको लेकर भी बसपा प्रमुख ने पीएम पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में बोलने से डरते हैं।

मायावती ने कहा कि नोटबंदी देश के लिए फायदा नहीं बल्कि आर्थिक इमरजेंसी लेकर आई है। इससे आम जनता त्रस्त है। मायावती ने कहा कि पीएम कहते हैं कि उन्होंने अपना घर-परिवार देश के लिए छोड़ा है, ये अच्छी बात है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो देश के लोगों को परेशान करें। पीएम मोदी का यूं बार-बार इमोशनल होना, आंसू बहाना, ये पब्लिक को ब्लैकमेल करना नहीं हुआ तो क्या हुआ? वहीं यूपी चुनाव पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को खतरा केवल बसपा से है क्योंकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पहले से ही ऑक्सीजन पर ही चल रही हैं, इसलिए बीजेपी उनसे खतरा महसूस नहीं करती।

Related Articles

Back to top button