मोहाली, सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर गौतम दुनिया भर के क्रिकेट फैन में शायद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होंगे, पर उन्हें मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में जाने से रोक दिया गया। सुधीर अपने शरीर पर तिरंगा और भारत का नक्शा पेंट करके दुनिया भर के स्टेडियमों में जाते हैं। इस कारण उनकी प्रसिद्धि चारों ओर फैली है, लेकिन इसी वजह से उन्हें मोहाली के स्टेडियम में जाने से रोक दिया गया। इसी स्टेडियम में शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। सुधीर की बात करें तो उन्हें मैच के अलावा प्रैक्टिस सेशन में भी स्टेडियम में तिरंगा लहराते देखा जा सकता है, पर शुक्रवार को उन्होंने मोहाली स्टेडियम में जाने की कोशिश की तो उन्हें सुरक्षा अधिकारियों ने रोक दिया।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने दर्शकों के लिए जारी निर्देशों में खासतौर पर कहा है कि तिरंगे के इस्तेमाल के दौरान फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 और प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू द नेशनल ऑनर एक्ट 1971 के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। पीसीए अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने केवल नियमों का पालन किया है और इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है। वहीं, सुधीर का कहना है कि उन्हें राजकोट और विशाखापत्तनम में इस तरह की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने आश्चर्य जताया कि यहां उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया। सुधीर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में टीम के सुरक्षा अधिकारी को बता दिया है।