नई दिल्ली, नोटबंदी का असर देश में पूरी तरह देखा जा रहा है। कैश की किल्लत को देखते हुए शादी जैसे आयोजन कम से कम खर्च में निपटाए जा रहे हैं। पिछले दिनों एक शादी में जहां 500 करोड़ रुपये खर्च किए गये थे। दूसरी तरफ नोटबंदी के कारण एक जोड़े ने चाय-पानी पर ही शादी की, जिसमें मात्र 500 रुपये ही खर्च हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग अभी भी काले धन को सफेद करने में लगे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने 500 रुपये में शादी करने वाले जोड़े को याद किया। उन्होंने कहा, मैंने चुनावों के दौरान चाय पर चर्चा की बात कहा करता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये संदेश शादी हॉल तक पहुंच जाएगा। जहां सूरत में एक जोड़े ने चाय पर ही शादी कर ली। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सूरत के जोड़े का जिक्र किये जाने के बाद, रक्षा ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि हमारा संदेश पीएम मोदी तक पहुंच गया। रक्षा ने कहा कि जिस चाय पे मोदी जी चर्चा करते हैं उसी चाय-पानी पर हमने शादी करने का सोचा । शादी में हमारे केवल 500 रुपये खर्चा हुए। रक्षा ने बताया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा सुनकर शुरुआत में तो हम काफी तनाव में थे, क्योंकि उस वक्त तक हमारी शादी की तारीख पक्की हो चुकी थी।बाद में परिस्थिति को देखते हुए हमने अपने बजट में काफी कटौती करते हुए मेहमानों को केवल चाय और पानी देने का निर्णय लिया। वहीं नवविवाहित युवक ने बताया, चूंकि नोटबंदी की घोषणा से पहले हमारी शादी की तारीख पक्की हो चुकी थी, इसलिए हमने वृहत पैमाने पर शादी करने के अपने निर्णय को कैंसिल कर चाय-पानी वाले विवाह का बजट बना लिया।