Breaking News

मुझे राष्ट्रविरोधी कहने वाले खुद एंटी नेशनल: फारुक अब्दुल्ला

farukh-abdullahनई दिल्ली,  जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर  पर भारत के दावे को लेकर दिए गए विवादित बयान को जायज ठहराते हुए कहा है कि जब से पीओके पाकिस्तान के हिस्से में आया है, तब से वह उसी का हिस्सा रहा है, जिसे हम कभी ले नहीं पाए। उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, क्या अक्साई चीन को भारत, चाईना से हासिल कर सका है? आप क्यों फारूक अब्दुल्ला को ब्लेम कर रहे हैं। मैं जमीनी हकीकत को जानता हूं, वो ना हमारे हिस्से  को हमसे छीन सकते हैं और ना ही हम उनके हिस्से  को उनसे ले सकते हैं। तो फिर मुद्दा क्या है? क्या संसद में कभी कोई विधेयक पारित हुआ? और हुआ तो कितने साल पहले हुआ?

क्या भारत सरकार ने विधेयक को लेकर आगे कदम उठाया? क्या हमे मसूद अजहर और बम्बई बम धमाकों को अंजाम देने वाले डॉन को कराची से लाने में सफल रहे? तो आप क्यों फारुक अब्दुल्ला पर आरोप लगा रहे हैं। मुझे राष्ट्र विरोधी कहने वाले लोग खुद राष्ट्र विरोधी हैं। इससे पहले फारुक अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है, जब वे  सत्ता से बाहर होते हैं, तो वे जम्मू कश्मीर राज्य पर सवाल करते हैं और जब उनको सत्ता वापस मिलती है तो फिर उनके लिए कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा हो जाता है। आपको बता दें कि फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर  पर भारत के दावे को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि पीओके भारत की बपौती नहीं है जिसे वह हासिल कर ले। इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती दी कि वह पाकिस्तान के कब्जे से पीओके को लेकर दिखाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *