लखनऊ, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को 100 करोड़ रुपये की लागत से संवारा जाना है जिसके तहत गोमतीनगर स्टेशन को मल्टीप्लेक्स की तरह विकसित किया जाएगा।
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने की कवायद जल्द ही रफ्तार पकड़ने वाली है। उसके लिये रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार, दो दिसम्बर को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिहं व रेलमंत्री सुरेश प्रभु गोमतीनगर स्टेशन का शिलान्यास करेगें गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर शापिंग मॉल रेस्टोरेंट और मल्टीप्लेक्स के साथ यहां पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्घ होंगी। स्टेशन को कई फ्लोर का बनाया जाएगा । इसमें नीचे ट्रेन चलेगी और ऊपर शापिंग मॉल व अन्य सुविधाएं होंगी। स्टेशन पर ही एक वाशिंग पिट भी बनाई जाएगी जहां पर ट्रेनों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।