उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में इशे मूंजरी दी गई है. कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश पर प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाया है। अदालत ने 31 दिसंबर तक हर हाल में प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
इस निर्णय के तहत अब दुकानदार ग्राहक को प्लास्टिक की थैलियों में सामान नहीं दे सकेंगे। ऐसा करने पर, कानून के तहत उस दुकानदार को छह महीने की सजा और पांच लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। पर्यावरण (संरक्षण) कानून, 1986 के प्रावधानों के तहत यह प्रतिबंध लागू किया जाएगा।