इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव शैल यादव ने कहा है कि कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग को परीक्षा का कार्यक्रम बनाकर भेज दिया गया था, वहां से परमिशन मिलते ही कार्यक्रम घोषित कर दिया जायेगा। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 15-20 फरवरी के बीच शुरू हो सकती हैं, इसकी पुष्टि बोर्ड सचिव शैल यादव ने की।
दरअसल अभी तक यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि परीक्षाएं फरवरी में टल सकती हैं। बोर्ड सचिव ने कुछ दिनों पूर्व चुनाव आयोग को परीक्षा का कार्यक्रम बनाकर भेज दिया था। आइसीएसई बोर्ड की परीक्षा तिथि छह फरवरी से घोषित होने के चलते उम्मीद है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं भी फरवरी में ही होंगी। अंतिम फैसला चुनाव आयोग पर छोड़ा गया है। उनका कहना है कि दस दिन के अंदर परीक्षा कार्यक्रम जारी हो जायेगा। साल 2016 की बात करें तो परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थीं और 21 मार्च तक चली थीं। प्रदेश भर में लगभग साठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। अंत में बोर्ड सचिव ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी इस बार बोर्ड की वेबसाइट पर भी मुहैया कराई जाएगी।