लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ ने कल अपने दफ्तर और घर पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापे मारी को लेकर बयान जारी किया। उन्होने बताया कि किसी भी तरह का कालाधन उनके पास से बरामद नही हुआ है। छापेमारी से विरोधी दलों द्वारा मेरी राजनैतिक छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होने विरोधियों द्वारा उनके बारे मे झूठी, असत्य और बेबुनियाद बातें फैलाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुये, कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
आज सोशल मीडिया पर जारी एक पत्र के माध्यम से युवा समाजवादी नेता ने स्पष्ट किया कि कल एक सामान्य प्रक्रिया के तहत सर्विस टैक्स के संबन्ध मे एक सर्च आपरेशन किया गया। जिसमे मेरे कार्यालय से किसी भी तरह का कालाधन बरामद नही हुआ। उन्होने बताया कि उनकी कारोबारी कम्पनी ”अपना टेक कंसल्टेंसी” कम्पनी विगत् चौदह सालों से कारोबार कर रही है। कम्पनी के एमडी समय से सर्विस टैक्स जमा करते रहतें है।
उन्होने बताया कि एक विरोधी पार्टी के प्रवक्ता ने मीडिया चैनल पर मेरे बारे मे झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाये। विरोधी पार्टी के प्रवक्ता ने लखनऊ मे मेरी कई कोठियां होने और उन पर छापेमारी किये जाने का का झूठा बयान दिया जोकि पूरी तरह असत्य है। हाल ही मे एमएलसी चुनाव लड़े जाने के दौरान मेरे द्वारा चुनाव आयोग को अपनी सम्पत्ति का पूरा ब्यौरा दिया जा चुका है।
एमएलसी संतोष यादव ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबराकर विरोधी पार्टियों द्वारा उनकी राजनैतिक छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भविष्य मे कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।
संतोष यादव ‘सनी’ बस्ती से समाजवादी पार्टी के युवा एमएलसी हैं। उन्होने छात्र राजनीति से अपना कैरियर शुरू किया है और साफ सुथरी छवि के युवा नेता हैं।