लंदन, भारत के विश्वनाथन आनंद नौवें और आखिरी दौर में कड़े प्रतिद्वंद्वी रूस के व्लादिमिर क्रैमनिक के साथ ड्रॉ खेलकर लंदन शतरंज क्लासिक में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। आनंद ने इस पूरे टूर्नामेंट में अनूठी चालें चलकर प्रतिद्वंद्वियों को चौकाया। आनंद के लिए एकमात्र खराब नतीजा तीसरे दौर में हिकारू नाकामूरा से मिली पराजय रही।
अमेरिका के वेस्ली सो ने आखिरी दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव के खिलाफ आसानी से ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट जीता। वेस्ली के नौ में से छह अंक रहे और वह हमवतन फेबियानो कारूआना से आधा अंक आगे रहेा। आनंद, अमेरिका के हिकारू नाकामूरा और क्रैमानिक ने पांच-पांच अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। आनंद को अगले साल ग्रैंड शतरंज टूर के लिए भी आमंत्रित किया गया है। आनंद ने कहा, वेस्ली ने शानदार खेल दिखाया। ऐसा कभी भी नहीं लगा कि उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है। वह लंबे समय से अपराजेय रहे हैं। इस प्रदर्शन के साथ आनंद के पास शीर्ष आठ में रहकर अगली विश्व चैंपियनिशप में जगह बनाने का मौका है।