गुजरात सरकार ने पाटीदार आंदोलन से जुड़े 382 लोगों के ख़िलाफ़ चल रहे हैं.यह फ़ैसला बीते हफ़्ते स्थानीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद लिया गया है. सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ मंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने मुक़दमे वापस लेने का आदेश गृह मंत्रालय को दे दिया है. पर, हार्दिक पटेल समेत जेल में बंद 14 लोगों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
राज्य सरकार ने इन 382 लोगों के ख़िलाफ़ चल रहे 74 मुकदमे वापस लेने का फ़ैसला किया है.
हार्दिक पटेल के नेतृत्व मे गुजरात के पाटीदार समुदाय के लोगों ने आरक्षण की मांग करते हुए पूरे राज्य में आंदोलन चलाया था.इसके नेता हार्दिक पटेल को हिरासत में लेने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसमें दस लोगों की मौत हो गई थी.हार्दिक और उनके समर्थकों पर राष्ट्रद्रोह का अभियोग लगाया गया था. इसके कुछ दिनों बाद राजकोट में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का विरोध करने जा रहे हार्दिक पटेल को गिरफ़्तार कर लिया गया था.