Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (23.12.2016)

news85-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (23.12.2016)

lko-agra-express-wayआज से आम नागरिकों के लिए खुल गया, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे

लखनऊ, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे आज 23 दिसम्बर से आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया है. अभी एक्सप्रेस वे पर छोटी गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. ट्रक और बसों के प्रवेश की अनुमति नहीं है.अखिलेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से राजधानी से उन्नाव, कानपुर, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद जिलों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. 302 किलोमीटर वाला देश का सबसे लंबे इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के जरिये लखनऊ से आगरा तक की दूरी छह घंटे के बजाय महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

rahul-gandhi_650x400_81482400508मोदी जी का सपना, राम राम जपना, गरीब का माल अपना- राहुल गांधी

अल्मोड़ा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से गरीब लोगों पर जबरदस्त चोट पड़ी है. 100 से ज्यादा लोग मर चुके हैं. उन्होने कहा कि मोदी जी का सपना है, राम राम जपना, गरीब का माल अपना.राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जो सवाल पीएम से पूछे उसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. उन्होने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को मिटाना चाहती है. भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी कदम के हम साथ हैं. लेकिन नोटबंदी काले धन के खिलाफ निर्णय नहीं था. नोटबंदी तो आर्थिक डकैती थी. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से गरीब लोगों पर जबरदस्त चोट पड़ी है. राहुल गांधी ने अमिताभ बच्चन के गाने की लाइनें दोहराते हुये कहा कि मोदी जी का सपना है, राम राम जपना, गरीब का माल अपना.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

lalu-prasad-yadavमोदी जी राहुल गांधी के सामने छोटे दिखाई देने लगे हैं- लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष, लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुये कहा है कि मोदी जी राहुल गांधी के सामने छोटे दिखाई देने लगे हैं। उन्होने प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान से रिश्तों पर भी सवाल उठाया। लालू प्रसाद यादव ने अपनी फेसबुक वाल पर अपने उद्गार व्यक्त किये। जानिये उनहोने क्या कहा-प्रधानमंत्री मोदी जी राहुल गांधी के सामने छोटे दिखाई देने लगे हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

najib-jung-2दिल्ली के उपराज्यपाल रहे नजीब जंग ने बताया इस्तीफे का कारण

नई दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल रहे नजीब जंग का इस्तीफा चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन जंग ने कहा है कि इस्तीफे के पीछे कोई राजनीति नहीं है. उन्होने बताया कि वह  अपनी 95 साल की मां को वक्त देना चाहता हैं.नजीब ने कहा कि जब केंद्र में बीजेपी की सरकार आई तो मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पीएम मोदी ने पद पर बने रहने को कहा 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भी इस्तीफा देने की बात कही.वहीं आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजभवन में उनसे मुलाकात की. केजरीवाल सुबह तकरीबन 8 बजे उप राज्यपाल के सरकारी आवास पर पहुंचे और करीब एक घंटे तक उनकी मुलाकात चली.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

pmनजीब जंग ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

नयी दिल्ली,  दिल्ली के उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका देने के एक दिन बाद नजीब जंग ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । जंग ने यह भी कहा है कि वह पहले ही अपना पद छोड़ना चाहते थे लेकिन प्रधानमंत्री ने उनसे पद पर बने रहने को कहा था ।जंग करीब साढ़े ग्यारह बजे यहां साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे और वह वहां करीब एक घंटे तक रूके। सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी । कल जंग ने अपने संक्षिप्त इस्तीफा बयान में मोदी को उनकी मदद एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया था.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

akhilesh-yadavपार्टी घोषणा पत्र बनाने के लिये, अखिलेश यादव ने लिया चुनिंदा विधायकों से फीडबैक

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी अपने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने में कोई कमी नही छोड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधायकों से चुनावी रणनीति पर चर्चा की। घोषणा पत्र को तैयार करने के लिये आज पार्टी के चुनिंदा विधायकों से फीडबैक भी लिया। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के उन सौ विधायकों के साथ बैठक की जो २०१२ मे पहली बार विधायक चुनकर आये हैं। अखिलेश यादव ने उनसे क्षेत्र मे जनता की समस्याओं और उनकी अपेक्षाओं पर चर्चा की। उनहोने विधायकों से उन बिंदुओं पर बात की जो आमतौर से लोग उठाते हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

akhilesh-yadav1एटा मे बोले अखिलेश यादव जैसा सा चल रहा है चलने दो, भूकंप मत लाओ

एटा,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा परिवार में चल रहे विवाद पर शुक्रवार को कहा कि पार्टी में जैसा चल रहा है वैसा चलने दो भूकंप मत लाओ। मुख्यमंत्री आज एटा में थे। यहां से उन्होंने 52 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किये गये नोटबंदी के निर्णय पर भी जमकर निशाना साधा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

car1पहले दीजिये पार्किंग की जगह का प्रमाण, तब खरीद पायेंगे कार

नई दिल्ली,  मोदी सरकार एक नया नियम लागू करने पर विचार कर रही है। यह नियम नई गाड़ी खरीदने पर लागू होगा। नई गाड़ी खरीदने के लिए आपको पार्किंग की जगह का सबूत देना पड़ सकता है। सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम करने के लिए मोदी सरकार यह नियम लागू करने पर विचार कर रही है। ऐसा हुआ तो कार डीलर को शपथ-पत्र के रूप में पार्किंग स्पेस की जानकारी देनी होगी। पार्किंग स्पेस सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं होगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने एक कार्यक्रम में कहा कि सभी नगर निगमों, नगर परिषदों के साथ चर्चा की जा रही है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

azam-khan-759-620x400लोग सड़कों पर नहीं उतर रहे, तो मोदी साहब सोच रहे हैं कि फैसला सही है-आजम खान

खनऊ,  कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि लोग सड़कों पर नहीं उतर रहे, तो मोदी साहब सोच रहे हैं कि फैसला सही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए आजम खान  ने कहा कि बादशाह ने जनता के नोटों को रद्दी के टुकड़ों में बदल डाला. खौफ का माहौल है जाने कब घर में रखे गहनों की जांच का फरमान आ जाए. लोग बेनेजुएला की तरह सड़कों पर नहीं उतर रहे तो मोदी साहब सोच रहे हैं कि फैसला सही है.उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने खजाने को गरीबों तक पहुंचाया है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

ajitकिसानों को बर्बाद करने के लिये मोदी ने नोटबंदी लागू की – अजित सिंह

मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने नोटबंदी लागू की है। सिंह ने गुरुवार शाम जिले के चार्थवाल क्षेत्र में हुई एक रैली को संबांधित करते हुए कहा, नोटबंदी ने किसानों और आम लोगों के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी की हैं। मोदी की नीतियां किसान विरोधी हैं और वह किसानों को तबाह करना चाहते हैं। सिंह ने कहा कि मोदी पहले तो विदेशों से काले धन को वापस लाने का अपना वादा पूरा नहीं कर पाए और अब नोटबंदी लेकर आ गए। वह गेहूं से आयात शुल्क हटाकर किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

 

hardik patel jail_650x400_71468561888पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जयपुर में गिरफ्तार

जयपुर,  पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया।हार्दिक पटेल की आज सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने की इच्छा को जयपुर पुलिस ने पूरा नहीं होने दिया। हार्दिक आज दिल्ली से जयपुर फ्लाइट से पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जयपुर सिटी में एंट्री नहीं करने दी। पटेल ने ट्वीट कर बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा कि ऐसा उनके जीवन को खतरा होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पटेल ने कहा कि उन्हें जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, जयपुर पुलिस ने इसके पीछे मेरे जीवन को खतरा होने का हवाला दिया है। बकौल पटेल, एक अज्ञात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ऊपर से आदेश आया है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

lawसमान नागरिक संहिता पर, लोगों ने दी अपनी राय, जवाबों की लगी झड़ी

नई दिल्ली,  समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विधि आयोग की प्रश्नावली पर अब तक 40,000 से ज्यादा जवाब आ चुके हैं और जवाबों का आना लगातार जारी है जबकि इसकी समयसीमा पूरी हो चुकी है। आयोग ने गुरुवार को कहा कि जवाब भेजने की समयसीमा बुधवार रात पूरी हो गई है, लेकिन वह इसके बावजूद जवाब स्वीकार करना जारी रखेगा। विधि आयोग के उच्च-पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अब तक 40,000 से ज्यादा जवाब प्राप्त हो चुके हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

swamyअमेरिका को ताकत के लिए भारत की जरूरत- सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली,  रूस के समर्थन से चार साल बाद खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ बने अलेप्पो पर सीरियाई सेना के दोबारा नियंत्रण के बाद भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे अमेरिका के लिए एक झटका करार देते हुए कहा कि उसे अपनी ताकत के लिए भारत की मदद की जरूरत है। स्वामी का यह बयान सरकार के सहयोगियों को परेशान कर सकता है। हालांकि, भाजपा के राज्यसभा के सांसद के लिए इस तरह का बयान कोई नया नहीं है। संघर्षरत सीरिया में भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार लगातार वहां की बशर-अल-असद सरकार को अपना समर्थन करती आयी है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

noteकैब ड्राइवर के अकाउंट में, 7 करोड़ रुपये , हैरान हुये आयकर अधिकारी

हैदराबाद,  हैदराबाद के उबर कैब ड्राइवर के स्टेट बैंक अकाउंट में नोटबंदी के कुछ ही दिनों बाद किसी ने 7 करोड़ रुपये जमा करा दिए। आईटी अधिकारी ने बताया, उबर कैब ड्राइवर का अकाउंट नोटबंदी के पहले निष्क्रिय था। रकम जमा होने के तुरंत बाद, यह राशि चरणों में सर्राफा व्यापारी के अकाउंट में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (त्ज्ळै) के जरिए ट्रांसफर की गयी। आयकर विभाग ने बताया, जब हमने कैब ड्राइवर से इस बारे में बात की तब वह कुछ नहीं बता सका। इस संदिग्ध वाकये के बाद टैक्स अधिकारियों ने बैंक व आस-पास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला और तब पता चला कि ड्राइवर के ही दो साथियों ने यह काम किया है। इसके बाद ड्राइवर के उन दो साथियों से आयकर विभाग ने पूछताछ की और उनके बयान को रिकार्ड कर लिया है। जांच जारी है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

arbindआम बजट मे काले धन पर पड़ सकती है चोट- उपाध्यक्ष, नीति आयोग

भुवनेश्वर,  नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी योजना को कालाधन पर सीधा हमला बताया और कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये इस प्रकार के और कदम उठाये जा सकते हैं।आम बजट मे काले धन पर चोट पड़ सकती है।गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आये पनगढ़िया ने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा, अगर आप यह पूछ रहे हैं कि नोटबंदी भ्रष्टाचार रोकने के लिये आखिरी कदम है तो मैं कहूंगा नहीं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

supreme-court-of-indiaराजनीतिक दलों को दान में आयकर छूट पर, सुप्रीम कोर्ट नही तत्काल सुनवाई के मूड मे

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राजनीतिक पार्टियों को 20,000 रुपये तक दान में देने वालों की पहचान स्पष्ट करने से छूट देने के आयकर अधिनियम के प्रावधान को चुनौती देती एक याचिका की तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की सदस्यता वाली अवकाश पीठ ने जनहित याचिका (पीआईएल) को 11 जनवरी के लिए अधिसूचित करते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्ता एम. एल. शर्मा से पूछा कि याचिका की तत्काल सुनवाई क्यों जरूरी है, जबकि यह प्रावधान 1961 से आयकर अधिनियम का हिस्सा है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

modi1अगस्ता वेस्टलैंड का मामला, नोटबंदी से ध्यान हटाने की मोदी की रणनीति- एके एंटनी

नई दिल्ली,  अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मामले पर बोलते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि यूपीए सरकार के दौरान अगर कोई दोषी पाया गया है तो उसके खिलाफ जांच की गई है। उन्होंने कहा कि जब हेलिकॉप्टर सौदे में घोटाले की बू आई तो उस डील को रद कर दिया गया और इटली में कानूनी लड़ाई लड़ी और जीते भी। अब एनडीए सरकार की बारी है वो इस जांच को पूरी करा लें। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले दो-ढाई सालों से वो सत्ता में हैं और उन्हें मामले की जांच जरूर करानी चाहिए, जो दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

samajwadi_partyसपा महिला सभा की नवनियुक्त अध्यक्ष का गोरखपुर में स्वागत

गोरखपुर, समाजवादी पार्टी  के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को महिला सभा की नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ। जिलाध्यक्ष बनाने के बाद रीना यादव का जिले में यह पहला आगमन है। इस दौरान कहा कि महिला सुरक्षा के लिए सपा और प्रदेश सरकार दोनों ही कटिबद्ध हैं। पार्टी कार्यालय पहुंची रीना यादव ने मिले दायित्व को अच्छी तरह निभाने का वादा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि महिलाएं ही समाज की रीढ़ हैं। ये बच्चों के जन्म से लेकर उन्हें बड़े होने तक संवारती हैं और एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में तब्दील करतीं हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा को लेकर सपा की प्रदेश सरकार और पार्टी दोनों गंभीर हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

 

midiaमीडिया ‘मंथरा’ की नहीं, ‘संजय’ की भूमिका निभाए – भाजपा

नयी दिल्ली,जब मामला देशहित से जुड़ा हो तो मीडिया को ‘संजय’ की भूमिका निभानी चाहिए, न कि ‘मंथरा’ का। यह विचार,  भाजपा सांसद महेश गिरि ने व्यक्त किये । वह यहां ‘नोटंबदी का सच और मीडिया की भूमिका’ विषय पर आयोजित एक परिचर्चा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मीडिया किसी भी देश की आम जनता को दिशा देने का काम करता है। उसका काम केवल पाठकों या दर्शकों को सूचना उपलब्ध कराना नहीं अपितु उन्हंे किसी भी समस्या के प्रति पहले से जागरूक करना और असमजंस की स्थिति में सही दिशा दिखाना भी होता है, इसीलिए मीडिया को देशहित में हमेशा ‘मंथरा’ की नहीं, ‘संजय’ की भूमिका निभानी चाहिए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

 

jhalkaribaiवीरांगना झलकारी बाई का इतिहास, पाठयक्रमों मे शामिल करने की मांग

कानपुर, अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने वाली वीरांगना झलकारी बाई के संघर्ष की दास्तान को पाठयक्रमों मे शामिल करना और सही इतिहास सामने लाना आज की पीढ़ी के लिये बहुत जरूरी है। यह विचार कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन के अध्यक्ष, राजेश कुमार, कोरी ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई का इतिहास विशेष रूप से एनसीईआरटी की पुस्तकों के पाठयक्रमों मे शामिल किया जाये। कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन के अध्यक्ष ने केन्द्र और राज्य सरकारों से वीरांगना झलकारी बाई के जन्म दिन 22 नवम्बर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की भी मांग की है। उन्होने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई के नाम से एक वीरता पुरस्कार भी शुरू किया जाये.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

jb25 दिसम्बर को मनाया जायेगा, वीरांगना झलकारी बाई महोत्सव एवं कोरी समाज सम्मेलन

कानपुर, वीरांगना झलकारी बाई महोत्सव एवं कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन 25 दिसम्बर को नानाराव पार्क, फूलबाग में मनाया जायेगा। यह जानकारी कोरी समाज के अध्यक्ष, राजेश कुमार कोरी ने दी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गयादीन अनुरागी, विधायक राठ तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, श्रीप्रकाश जायसवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट समाजसेवी इन्जीनियर मोहन लाल सिगंरिया करेंगे। उन्होने बताया कि तत्कालीन राज्यपाल महामहिम श्री सूरजभान जी द्वारा लोकार्पित एंव तत्कालीन राज्य मंत्री माननीय राधेश्याम कोरी उ0 प्र0 सरकार द्वारा संस्था के प्रयास से नानाराव पार्क, फूलबाग, कानपुर में वीरांगना झलकारी बाई प्रतिमा स्थापित की गई थी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………….

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *