राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, लेकिन उन्होंने इसके लिए समयसीमा बताने से इंकार कर दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि मंदिर का निर्माण होगा।उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए और मुसलमानों और ईसाइयों को भी इसके निर्माण में शामिल होना चाहिए।
संघ के नेता ने आगे कहा कि यदि आप मुझसे तारीख पूछेंगे, तो कोई अपनी मौत की तारीख भी नहीं जानता। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता दूं कि राम मंदिर के निर्माण के लिए हजारों, लाखों मुसलमान सड़कों पर आएंगे। कुमार ने कहा कि लेकिन चीजें शांतिपूर्ण तरीके से होनी चाहिए। इंद्रेश कुमार आरएसएस की मुस्लिम इकाई राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक हैं.