उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना संशोधित कन्या विद्याधन योजना के तहत 4 छात्राओं को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान जहां मदरसे की दो छात्राओं ने संस्कृत में टॉप किया था तो वही दो हिन्दू छात्राओं ने उर्दू में टॉप किया.
आजमगढ़ जिले की दो छात्राओं सितारा खातून और कहकशां खातून ने संस्कृति विद्यालय में पढ़कर संस्कृत में जिले में टाप किया है जबकि कुमारी मनिशा और उर्मीला ने मदरसे में पढ़कर उर्दू में टाप किया है. जिलाधिकारी ने छात्राओं को सम्मानित किया.
जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में प्रदेश सरकार की मेधावी छात्राओं के लिए संशोधित कन्या विद्याधन योजना के तहत जिले में टाप किये 4 मेधावी छात्राओं का सम्मान जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रशस्ति पत्र और 30-30 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देकर किया. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की इस योजना से मेधावी छात्र-छात्राओं के आगे की पढ़ाई आसान होगी. सम्मानित होने के बाद मेधावी छात्राओं ने जहां सरकार की कन्या विद्याधन योजना की सराहना की. विद्यालय के शिक्षको ने कहा कि इन छात्राओं ने साबित कर दिया है कि कोई भी जुबान और कोई भी संस्कृति किसी एक कौम की नही होती