Breaking News

यूपी मे फिल्म निर्माण के लिए, सपा सरकार जरूरी वातावरण बनाने का काम कर रही-अखिलेश यादव

akhilesh-film-tvलखनऊ,  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां फिल्म, टेलीविज़न एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान, उत्तर प्रदेश का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह संस्थान सुविधाओं, पठन-पाठन तथा प्रशिक्षण की दृष्टि से दुनिया के बेहतरीन संस्थानों में होगा। समाजवादी सरकार प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति की विरासत को फिल्मों के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करने के लिए फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों को हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी। प्रदेश में बनी 21 फिल्मों के प्रतिनिधियों को फिल्म नीति के तहत 09 करोड़ 41 लाख रुपए से अधिक का अनुदान वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माण के लिए जरूरी वातावरण बनाने हेतु लगातार काम कर रही है।

लोक भवन में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सदैव से संस्कृति, साहित्य एवं कला के प्रति लोगों का अनुराग रहा है। यही कारण है कि यहां की तमाम विभूतियों ने देश एवं दुनिया में अपने साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने इस परम्परा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए संस्थागत प्रशिक्षण पर बल देते हुए कहा कि इसीलिए समाजवादी सरकार फिल्म, टेलीविज़न एवं लिबरल आर्ट्स जैसे संस्थान की स्थापना का काम कर रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अलिफ फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया।

राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जहां देश के सबसे लम्बे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण रिकाॅर्ड समय में कराया, वहीं मेट्रो रेल परियोजनाओं को जमीन पर उतारने का काम भी किया। दुनिया में सर्वाधिक निःशुल्क लैपटाॅप वितरित करके प्रदेश के छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का काम किया गया। प्रदेश के 55 लाख गरीब परिवारों को समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। गोमती नदी के किनारे आबादी के बीच जनेश्वर मिश्र जैसा हरा-भरा पार्क बनवाया गया। आगे प्रदेश के लोगों को समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत निःशुल्क मोबाइल सेट वितरित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने समाजवादी सरकार द्वारा बनवाए गए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जब लोग यात्रा करेंगे, तो निश्चित रूप से इसी सरकार को दोबारा सत्ता में लाने का काम करेंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए जिस प्रकार की कल्पना की थी, उसी के अनुरूप विश्वस्तरीय परियोजनाओं के निर्माण के साथ-साथ नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए काम किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *