मैड्रिड, अकादमी पुरस्कार विजेता कला निर्देशक स्पेन के गिल पारोंडो का निधन हो गया है। वह 95 साल के थे। उन्हें ‘पैटन’ और ‘निकोलस एंड अलेक्जेंड्रा’ के लिए अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पारोंडो ने 23 दिसम्बर को आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके रिश्तेदार आस्कर पारोंडो ने कहा, वृद्धावस्था के अलावा उन्हें कोई बीमारी नहीं थी।
पारोंडो ने दो ऑस्कर जीतकर स्पेन के लोगों में अपनी खास पहचान बनाई थी। पारोंडो का जन्म स्पेन के उत्तरी आस्तुरियस के लुर्का में 17 जून 1921 में हुआ था। उन्हें फिल्मों में बड़ा मौका जल्दी मिल गया था। उन्होंने 1939 में ‘लॉस कुआट्रो रोबिसोनेस’ में मंच सज्जाकार सिगफ्रिडो बरमैनन के सहायक के तौर पर पहली बार काम किया। पारोंडो ने पहली बार कला निर्देशक के तौर पर 1951 में एंटोनिओ डेल एमो की फिल्म ‘डिया ट्रास डिया’ में काम किया। उन्होंने दो ऑस्कर निर्देशक फ्रेंकलिन शाफनर के साथ जीते। उन्हें फिर एक बार नामांकन ‘ट्रेवेल्स विद माई आंट’ के लिए मिला। इसे जार्ज कुकोर ने निर्देशित किया था।