नई दिल्ली, वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने पर सटोरियों की खरीदारी बढने से स्थानीय वायदा बाजार में आज सोना 100 रुपये बढ़कर 27,001 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलिवरी के लिए सोने का वायदा भाव आज 100 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 27,001 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इसमें दो लॉट के लिए कारोबार हुआ।
फरवरी माह में डिलिवरी के लिए सोने का वायदा भाव 62 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 27,099 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। बाजार विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की तेजी से यहां मुख्य तौर पर वायदा बाजार में भाव मजबूती में रहे। इस बीच, सिंगापुर बाजार में सोना 0.74 प्रतिशत बढ़कर 1,136.70 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।