Breaking News

टाटा संस ने साइरस मिस्त्री को भेजा कानूनी नोटिस, गोपनीयता के उल्लंघन का लगाया आरोप

cyrus-mistryनई दिल्ली,  टाटा संस ने  समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री को कानूनी नोटिस भेज दिया। ग्रुप ने मिस्त्री को संवेदनशील और गोपनीय दस्तावेजों का खुलासा करने के आरोप में यह नोटिस भेजा है। टाटा संस ने साइरस मिस्त्री पर गोपनीयता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। साइरस मिस्त्री को अपदस्थ कर पिछले दिनों रतन टाटा ने ग्रुप की कमान संभाल ली थी। इसके बाद से ही साइरस और रतन टाटा के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है।

यह पहला मौका है, जब रतन टाटा की ओर से साइरस मिस्त्री को लीगल नोटिस भेजा गया है। पिछले सप्ताह ही रतन टाटा ने कहा था कि बीते दो महीनों से उनकी छवि तो धूमिल करने के लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि अंत में सच निकलकर आएगा। भले ही मौजूदा प्रक्रिया कितनी ही दर्दभरी क्यों न हो।

रतन टाटा ने कहा था कि अपदस्थ किए गए पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री और नुस्ली वाडिया की ओर से उन पर ग्रुप पर लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन हैं और दुखद हैं। हाल ही में साइरस मिस्त्री ने रतन टाटा और टाटा संस के खिलाफ नैशनल कंपनीज लॉ ट्राब्यूनल में याचिका दायर की थी। अपनी अर्जी में उन्होंने टाटा समूह पर कुप्रबंधन और अंतरिम चेयरमैन के गैर-जरूरी दखल के आरोप लगाए थे। यही नहीं मिस्त्री ने यह भी कहा था कि अब रतन टाटा के साथ उनके झगड़े के सुलझने के कोई आसार नहीं हैं। अब वह अपनी लड़ाई को बड़े स्तर पर ले जाएंगे। इसके बाद ही मिस्त्री ने ट्राइब्यूनल में याचिका दायर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *