जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनावों के नतीजे बताते हैं कि 2017 में एक बार फिर सपा की बहुमत की सरकार बनेगी। जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव नतीजों पर उन्होंने खुशी जतायी। जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव मे बगावत को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बागी तेवर रखने वाले नेता माफी मांगते हैं तो राष्ट्रीय नेतृत्व विचार कर सकता है। उन्होंने कहा कि विद्रोहियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मीडिया से बात करने के दौरान एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि भाजपा मंदिर मुद्दा फिर से भड़काने में लगी है। उन्होंने कहा कि विरोधी चाहे कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन उन्हें हम कामयाब नहीं होने देंगे। लोकायुक्त मामले में उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जस्टिस वीरेंद्र सिंह के नाम पर सहमत थे। हालांकि उन्होंने इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है।