लखनऊ, समाजवादी पार्टी में जारी कलह क्या पूर्व निर्धारित थी? ये खुलासा अखिलेश के पालिटिकल एडवाइजर की एक मेल के लीक होने से हुआ है।इस ई-मेल के मुताबिक, सपा का झगड़ा केवल अखिलेश यादव की इमेज को चमकाने के लिए है।
जर्नलिस्ट राहुल कंवल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने स्टीव जार्डिंग का एक इंटरनल लीक हुआ मेल पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि यूएस कोच ने सपा को सलाह दी थी कि यह प्रोजेक्ट सपा की एक गुप्त योजना का हिस्सा है, ताकि सीएम अखिलेश को डेवलपमेंट आइकॉन के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा सके। ईमेल में यह भी लिखा है कि पार्टी में अंदरूनी लड़ाई दिखावे के लिए जरूरी है। इससे अखिलेश की इमेज बेहतर उभर कर आएगी और वे मजबूत सीएम के तौर पर जाने जाएंगे।
ईमेल इसप्रकार है-
‘मीडिया में सामने लाने के लिए मेरी सीनियर यादव को एक गुप्त योजना के तहत सलाह है कि परिवार को पूरे परिदृश्य से हटाने के लिए, चाचा को कसूरवार ठहराकर जूनियर यादव की क्लीन इमेज बनाई जाए और उन्हें भविष्य का पार्टी का मुखिया प्रोजेक्ट किया जाए। यह प्रमुखता पर है, इसलिए दो बजे बात करते है।’
मशहूर पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर स्टीव जार्डिंग को सपा की इलेक्शन स्ट्रैटजी तैयार करने के लिए हायर किया गया था। स्टीव जार्डिंग हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 1980 से पब्लिक पॉलिसी पढ़ा रहे हैं। उन्होंने यूएस डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल हिलेरी क्लिंटन का भी चुनाव मैनेज किया था। इसके अलावा यूएस के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट अल गोर और स्पेनिश पीएम मारियानो रेजोय भी उनके क्लाइंट हैं। जार्डिंग ने सपा के पॉलिटिकल कैम्पेन को अपने हाथ में लिया। उनका मुख्य उद्देश्य अखिलेश सरकार की पॉलिसी को गांव-गांव तक पहुंचाना है। सपा के पॉलिटिकल कैम्पेन की इंटरनल स्ट्रैटजी से जुड़ा ही यह ई-मेल है।