दिल्ली, पांच सौ और एक हजार के नोट बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख समाप्त हो गई है। क्योंकि, सरकार ने बंद किए गए इन नोटों को बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर तय की थी। लेकिन अगर आपके पास पांच सौ और एक हजार के नोट अब भी हैं और आपने जमा नहीं किया है तो अब भी जमा हो सकते है। इसके अलावा अगर किन्हीं कारणों से आप पांच सौ और एक हजार के नोट बैंक में जमा नहीं कर पाए तो फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय में 31 मार्च 2017 तक घोषणापत्र के साथ ये नोट जमा किये जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने 8 नवम्बर को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा था कि ऐसे लोग जो 30 दिसंबर 2016 तक पुराने नोट किसी कारणवश जमा नहीं कर पाए, उनको पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोट बदलने का एक आखिरी अवसर दिया जाएगा। ऐसे लोग रिजर्व बैंक के निर्धारित ऑफिस में अपनी राशि एक घोषणा पत्र के साथ 31 मार्च 2017 तक जमा करवा सकते हैं।