पटना, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पार्टी से निष्कासन को रद्द किये जाने के बाद सपा में सुलह पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने खुशी जाहिर की।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच सुलह कराने की कोशिश के तहत आज दोनों को फोन किया और आगामी उत्तर-प्रदेश चुनाव साथ मिलकर लड़ने की सलाह दी।
प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर बहुत खुश हूं कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की बैठक के बाद विवाद सुलझा लिया गया।’’ विवाद को सुलझाने के लिए उन्होंने सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों को बधाई दी।
प्रसाद ने कहा कि विवाद के सुलझने का अभिप्राय है कि उत्तर प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल है।
दोनों सपा नेताओं के बीच सुलह को लेकर उनके प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘रिश्तेदार होने के अलावा भी यह मेरा कर्तव्य है। राजनीतिज्ञ के रूप में मुझे लगता है कि अंदरूनी कलह का लाभ प्रतिद्वंद्वियों को नहीं मिलना चाहिए।’’ इससे पहले आज प्रसाद ने खुद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने आज सुबह दोनों सपा नेताओं से बात की।
गौरतलब है कि प्रसाद की बेटी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते और मैनपुरी के सांसद तेजप्रताप यादव से हुई है और इस लिहाज से दोनों के बीच पारिवारिक ताल्लुकात हैं।